उत्तर प्रदेशलखनऊ

ड्रोन कैमरा उड़ा पुलिस ने कैद की 20 तस्वीरें नोटिस थमा तत्काल ईट पत्थर हटवाने के निर्देश

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
16 अप्रैल 2023

#फफूँद,औरैया।

नगर निकाय चुनाव को लेकर फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा की देख रेख में ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। तथा 20 घरों पर ईट पत्थर रखे देखे गये जिनको नोटिस भेज कर तत्काल हटवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
रविवार को फफूँद थानाध्यक्ष ने नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर ड्रोन कैमरा उड़ाया जिसमे कुछ हैरत कर देने वाली तस्वीर कैद हुई। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने तत्काल उन घरों को चिन्हित करके उनके स्वामियों को नोटिस देकर तत्काल हटवाए जाने के निर्देश दिये। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि ड्रोन कैमरा अछल्दा चौराहा, बाबा का पुरवा, मेवातियान, गोविंदगंज, जुबैरी, चमनगंज, मैन बाजार में ड्रोन से निगरानी की गई। जिसमे 20 अलग अलग 20 लोगो के घरों की छत पर ईंट पत्थर दिखाई दिये हैं। जिनको नोटिस थमाकर तत्काल हटाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर लेखपाल अंकित अग्रवाल व खुपिया विभाग से दीपक शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button