उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी रेलवे स्टेशन पर भागलपुर आनंद बिहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस इंजन का प्रेशर डाउन होने से अचानक रुकी ट्रेन।

एक्सप्रेस ट्रेनों को लूप लाइन से पास किया गया।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

दिल्ली हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर इंजन का प्रेशर डाउन होने से अचानक भागलपुर आनंद बिहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस को रोका गया। पीछे आ रही ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया गया जिससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। शुक्रवार की सुबह तकरीबन 9 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर आनंद बिहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस को अचानक कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। तो यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इंजन के पावर सिस्टम में तकनीकी खराबी आने से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो यात्री सहम गए। पीछे आ रही सुपरफास्ट ट्रेनों को धीमी गति से लूप लाइन से निकाला गया तो वही मालगाड़ी को आउटर पर रोक दिया गया। भागलपुर आनंद बिहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन क्रासिंग से गुजर रही थी। इस दौरान इंजन के पावर सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने से ट्रेन को स्टेशन के बीच रोकना पड़ा।इससे क्रासिंग पर दोनों ओर खड़े वाहन सवारों की लंबी कतार लगी रही।लोको पायलट ने गार्ड को सूचना दी और इसके बाद कंट्रोल रूम को फोन किया गया। पावर सिस्टम काम न करने की वजह से इंजन बंद होने पर टीम ने मरम्मत का काम शुरू किया। इस बीच कुछ यात्री कोच से उतरकर ट्रैक पर खड़े हुए तो क्रासिंग पर मौजूद आरपीएफ ने उन्हें कोच में बिठाया। पीछे आ रही चांपरण हमसफर एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस को लूप लाइन से पास किया गया और पीछे आ रही मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया। सब कुछ ठीक होने पर ट्रेन 9 बजकर 45 मिनट पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया।इस संबंध में स्टेशन मास्टर महेन्द्र बाबू ने बताया इंजन की पावर में तकनीकी समस्या आने से यह दिक्कत रही। समय रहते खामियाें को दूर किया गया था। ट्रेन के रवाना होने के बाद पीछे खड़ी ट्रेनें लूप लाइन से गंतव्य को रवाना की गईं। इसमें एक मालगाड़ी को आउटर पर रोका गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button