इरादातन कत्ल के आरोपियों का शांति भंग में चालान की फैली फर्जी अफवाह
नाराज लोगों ने मार्ग अवरुद्ध की बनाई मंशा पुलिस का भी हुआ जमावड़ा
पुलिस ने स्थिति स्पष्ट कर लोगों का गुस्सा किया ठंडा सड़क जाम से बची
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना औरैया। मंगलवार को चार नामजद समेत आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध इरादा कत्ल समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तभी बुधवार को पुलिस द्वारा पकड़े गए दो आरोपियों को शांतिभंग में चालान किए जाने की फैली फर्जी अफवाह से पीड़ित पक्ष के साथ तमाम लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने चौराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने फर्जी अफवाह की स्थिति स्पष्ट कर लोगों को समझा-बुझाकर मार्ग अवरुद्ध होने से बचा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को हरगोविंद सिंह पुत्र कल्यान सिंह निवासी बिधूना के ऊपर चार नामजद समेत लगभग आधा दर्जन लोगों द्वारा कुल्हाड़ी व ईंट पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था किंतु काफी जद्दोजहद के बाद इरादा कत्ल समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। पुलिस द्वारा दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, तभी बुधवार को नगर क्षेत्र में फर्जी अफवाह फैली कि पकड़े गये आरोपियों का शांति भंग में चालान किया जा रहा है। जिससे पीड़ित पक्ष के साथ सैकड़ों लोगों का गुस्सा भड़क गया और बिधूना कस्बे के चंदरपुर चौराहे पर जाम लगाने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और भारी संख्या में वहां पहुंची पुलिस ने शांति भंग में चालान की अफवाह को फर्जी बता कर स्थिति स्पष्ट करने के साथ लोगों को समझा-बुझाकर उनका गुस्सा शांत कराकर मार्ग अवरुद्ध होने से बचा दिया।