उत्तर प्रदेशलखनऊ

नेहरू युवा केंद्र ने नेताजी की जयंती धूमधाम से मनाई

पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई नेता जी की 126 वी जयंती

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, एरवाकटरा संवाददाता रोहित उर्फ रतन पोरवाल

एरवाकटरा, औरैया। नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में हिंदू का पुरवा एसएवी इंटर कॉलेज एरवाकटरा औरैया में नेता सुभाष चंद जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सुभाष चंद्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोबरन लाल प्रधानाचार्य ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश के महान नेता थे, उन्होंने त्याग तपस्या और बलिदान के माध्यम से देश को आजादी दिलाई जाने में सराहनीय भूमिका अदा की थी।
उन्होंने आगे कहा कि आज आजाद भारतवर्ष में जो हम सांस ले रहे हैं। वह नेता जी की ही देन है। हमें उनकी पद चिन्हों पर चलकर नव निर्माण करना है। कार्यक्रम आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि युवा खेलकूद के बिना अधूरा है। खेलकूद के माध्यम से वह अपना स्वास्थ्य बनाने के साथ-साथ युवा भविष्य का भी निर्माण कर शक्ति हैं। उन्होंने कहा युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र हमेशा तत्पर है। युवा से फायदा उठाएं 126 वीं जयंती अवसर पर मानव श्रृंखला बनाकर पदयात्रा निकालकर नेताजी को श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय कुमार, आदर्श, शिव पूजन सहित तमाम स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button