पारिवारिक बच्चों के विवाद में हुई मारपीट

पीड़ित द्वारा तीन लोगों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 जुलाई 2023
शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नहरीवरी गाँव में परिवारिक बच्चों के विवाद में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई, पीड़ित पक्ष द्वारा शिवली कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार परिवार के बच्चे आपस में किसी बात पर लड़ रहे थे उसी समय अनिल कुमार पुत्र बाल किशन ने आकर दोनों पक्षों को अलग अलग कर दिया और फिर डांट कर समझा दिया जिससे नाराज होकर सुनील कुमार पुत्र बाल किशन अपनी पत्नी माया तथा पुत्र किशना के साथ मिलकर रात लगभग नौ बजे लाठी डंडे व सरिया लेकर आ गए तथा गाली गलौज करते हुए अनिल कुमार के साथ मारपीट करने लगे, आसपास के लोगों द्वारा अनिल को बचाकर छुड़ाया गया | घटना के संदर्भ में पीड़ित द्वारा तीन लोगों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |