कृषक सोलर पंप के लिए 12 तक करें ऑनलाइन बुकिंग

जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता
08 फरबरी 2024
#औरैया।
उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान( पी०एम०-कुसुम) योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में सोलर पम्पों के लिए पहले आओ- पहले पाओ के सिद्धांत पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आवेदन दिनांक 17 जनवरी 2024 से प्राप्त किये जा रहे हैं। आवेदन के लिए विभागीय पोर्टल पर दिनांक 12 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा। तत्पश्चात बुकिंग के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
इच्छुक कृषक भाई सोलर पंपों के लक्ष्यों की सीमा तक दिनांक 12 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। तथा जिन कृषक भाइयों की बुकिंग कंफर्म हो चुकी है, वे कृषक अपना कृषक अंश जमा कर योजना का लाभ लें। कतिपय जनपदों में कृषक जिनके द्वारा सोलर पंप हेतु आवेदन किया गया है के पास अनजान व्यक्तियों द्वारा फोन कर सोलर पंप का पैसा किस्तों में जमा करने के लिए संपर्क किया जा रहा है, के संबंध में अवगत कराना है, कि सोलर पंप के लिए कृषकों के चयन एवं टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था है, जो पूरी तरह से पारदर्शी है। टोकन कंफर्म करने के पश्चात कृषि विभाग के पोर्टल पर कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसी भी धोखाधड़ी से बचे तथा किसी के बहकावे में न आये। यदि आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो तुरंत अवगत काराये तथा किसी भी जानकारी के लिए कृषि विभाग से संपर्क करें।