गणपति युवा कमेटी बारा द्वारा गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर के बारा गांव में गणपति युवा कमेटी द्वारा गणेश महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ गणेश महोत्सव में विघ्नहर्ता की पूजा बंदना एवं गणेश जी की आरती एवं जागरण बड़े धूमधाम से आयोजित हुआ कार्यक्रम में गणेश जी की झांकी एवं राधा कृष्ण की झांकी बच्चों द्वारा जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया गणपति युवा कमेटी बारा अध्यक्ष विकास यादव उपाध्यक्ष करन अवस्थी छोटू यादव संदीप सिंह टिंकू दादा प्रवीण अवस्थी सचिन दुबे गणपति युवा कमेटी द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता आंसू बाजपेई गौरैया अमित पांडे बारा मनोज अवस्थी बारा अंकित पांडे नारायण दास खेड़ा फसल चिकित्सक राजू गनेशी खेड़ा राजेश तिवारी ऊंच गांव पत्रकार दुर्गेश सिंह पत्रकार निशाकांत दीक्षित पत्रकार फुन्नी त्रिपाठी पत्रकार आदित्य दीक्षित सतीश शुक्ला सहित सैकड़ो की तादाद में लोग गणपति महोत्सव में उपस्थित रहे