उत्तर प्रदेश

बिजली की समस्या को लेकर 166 भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला के साथ हुई बैठक।

Breaking

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के ग्राम रावतपुर में 166 भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला पहुंचकर संजय पांडे के यहां बैठक की बैठक में क्षेत्रीय गण मान्य। लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई विधायक आशुतोष शुक्ला ने देखा की बिजली नहीं आ रही संजय पांडे ने कहा की बिजली यहां बिल्कुल नहीं आती विधायक जी ने तुरंत कॉल लगा कर है जेई को बताया कहां जब सरकार 18 घंटे बिजली दे रही है तो बिजली क्यों नहीं आ रही है जेई ने बताया बारिश है विधायक जीने कहा हम बाहर खुले में रौतापुर गांव में बैठे हैं यहां कोई बारिश नहीं है फिर भी बिजली नहीं आ रही है जेई को तुरंत बिजली भेजने को कहा और गांव के कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई बैठक में मुख्य रूप से फसल चिकित्सक उद्यान पति बृजेंद्र प्रताप सिंह (राजू ) किसान भवन गणेशी खेड़ा भारतीय किसान यूनियन भानू जिला अध्यक्ष पवन शुक्ला हेमंत द्विवेदी रजंना ,राजू, अंबुज सिंह चौहान अतुल सिंह अंकित सिंह मनोज सिंह फुन्नी प्रसाद त्रिपाठी सोनू शुक्ला नीलू पांडे सहित अन्य लोग भी रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button