उत्तर प्रदेशलखनऊ

दहेज में नगदी व मोटरसाइकिल न मिलने पर ससुराल वालों ने मारपीट कर पत्नी को भगाया मुकदमा दर्ज

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
कानपुर देहात

भोगनीपुर गांव की एक नवविवाहिता को ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल व नगदी न मिलने पर मारपीट कर रैगवा गांव के पास छोड़कर भाग गए। पीडिता ने भोगनीपुर थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है । भोगनीपुर गांव निवासी इसरत मिस्त्री ने बताया कि उसने अपनी लड़की गुल निशा की शादी गत वर्ष अप्रैल 2022 में राजपूर निवासी रहमान के लड़के चंगेज के साथ की थी शादी के बाद से ही ससुराल वाले आए दिन गुल निशा को साथ गाली-गलौज मारपीट करने लगे और बोले कि तुम अपने मायके से ₹50000 वह मोटरसाइकिल लेकर आओ तब हम तुम्हें ससुराल में रखेंगे । ह ने अपने मायके खबर भेजी तो उसके पिता व अन्य कई लोग राजपुर गांव गए और वहां पंचायत बैठा कर किसी तरह मामला सुलझाया गया । 2 माह के बाद पति चंगेज सास भोली देवर सलमान आफताब ननंद मंत्रसा वा शबाना ने शनिवार को पिटाई कर और चंगेज उसको गाड़ी में बैठा कर भोगनीपुर के पास रैगगा गांव के पास कोलहू के पास छोड़कर भाग गया और उसको जान से मारने की धमकी दी कि यदि बिना दहेज ससुराल में आ गई तो जान से मार दिया जाएगा गुल निशा किसी तरह अपने मायके भोगनीपुर घर पहुंची पीड़िता गुल निशा की तहरीर पर भोगनीपुर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button