दोषी लोडर चालक के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

वाइक में टक्कर मारने से हुई थी पति की मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, शादी समारोह से वापस घर लौटते समय लोडर चालक द्वारा अनियंत्रित होकर बाइक में पीछे से टक्कर मार देने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी ,इस घटना के संदर्भ में मृतका की पत्नी संजू शर्मा द्वारा शिवली कोतवाली में लोडर चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु मुकदमा दर्ज कराया गया है| बताते चलें कि विगत 18 मई को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सिंहपुर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर अमित शर्मा बाइक नंबर यूपी 78 जी. जेड. 2503 से वापस अपने घर गाँव सपई, थाना विधनू ,कानपुर नगर आ रहे थे | मैंथा रनिया मार्ग पर छतेनी मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे तभी पीछे से आ रहे लोडर नंबर यूपी 77 ए. टी. 2819 के चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक नीचे गिर गई तथा वाइक पर पीछे बैठे अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई अंतिम संस्कार से निवृत्त हो जाने के उपरांत मृतक की पत्नी संजू शर्मा द्वारा घटना के संदर्भ में दोषी लोडर चालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के संदर्भ में मुकदमा दर्ज करके लोडर चालक की तलाश की जा रही है|