उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

शिक्षामित्रों ने बैठक कर 1 जनवरी 2023 को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में शामिल होने की तय किया रणनीति

Global times 7news network

मांगों के समर्थन में तुलसी उद्यान पार्क लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे शिक्षामित्र

अंबेडकरनगर, शिक्षा क्षेत्र रामनगर के शिक्षामित्रों की बैठक 25 दिसंबर 2022 को प्राथमिक विद्यालय रामनगर में हुई बैठक में सभी शिक्षामित्रों ने 1 जनवरी 2023 को शिक्षामित्रों के मांगों के समर्थन में दिनेश बाबू शिक्षामित्र के नेतृत्व में लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में पहुंचने पर सहमति जताई तथा धरना प्रदर्शन में शामिल होने की रणनीति तय किया। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षामित्र संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र मौर्य जिला संयोजक शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकरनगर ने कहा कि शिक्षामित्र अब चुप बैठने वाले नहीं हैं। अपनी मांगों के समर्थन में निरंतर संघर्षरत रहेंगे। शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने बैठक में उपस्थित शिक्षामित्रों से शिक्षामित्र केयर समिति में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर शीघ्र सदस्य बनने की अपील किया। ताकि सभी शिक्षामित्रों की मदद की जा सके। समिति द्वारा मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को आर्थिक मदद, नामिनी को पेंशन, बेटी के शादी में आर्थिक मदद, निराश्रित बच्चों के कक्षा 8 तक की बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई जा रही है। शिक्षामित्रों से शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़ने का अपील करते हुए जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने शिक्षामित्रों से एकजुट होकर संघर्ष करने की आह्वान किया। बैठक में शिक्षामित्रों ने प्रतिमाह, मासिक बैठक किए जाने का निर्णय लिया ।तथा बैठक में उपस्थिति शिक्षामित्रों ने 1 जनवरी 2023 को दिनेश बाबू शिक्षामित्र के नेतृत्व में तुलसी उद्यान पार्क लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में पहुंचने की रणनीति बनाई। बैठक में मुख्य रूप से रामचंद्र मौर्य जिला संयोजक शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकरनगर ,चिंतामणि उपाध्याय, रूप किशोर विश्वकर्मा, राजकुमार मिश्रा, आसाराम, जंग बहादुर मौर्य, रमेश कुमार, रीता देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, शारदा देवी, संजय कुमार ,सर्वेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार , इंदुमती देवी सहित अनेकों शिक्षामित्र शामिल रहे। cp

Global Times 7

Related Articles

Back to top button