इटावा पुलिस की अन्तर्जनपदीय वाहन चोर से हुई मुठभेड़

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
चोर को पुलिस ने गोली मारकर किया गिरफ्तार, चोर के कब्जे से चोरी की गयी 09 मोटर साइकिले , 03 फर्जी नं प्लेट, 01 जिन्दा तथा एक खोखा कारतूस किया गया बरामद ।
पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम,व थाना सिविल लाइन, बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
आपको बता दे पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , पुलिस ने खण्डहर बिल्डिंग में दबिश दी, तो वहां पर मौजूद व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें उक्त व्यक्ति के पांव में लगी गोली।
ग्वालियर बाइपास स्थित रामवीर तिवारी को खण्डहर बिल्डिंग से समय 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़ा गऐ अपराधी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 19 मुकदमे दर्ज हैं ।