राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों को सरस्वती सम्मान से सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
पीड़ब्ल्यूएस परिवार तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्य हेतु प्रयागराज के नैनी स्थित कियारा गेस्ट हाउस में भव्य समारोह में सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद), नेशनल मीडिया आफीसर अभिषेक गुप्ता, शिवम त्रिपाठी, मुकेश गुप्ता आदि को मुख्य अतिथि आई जी के पी सिंह तथा सरस्वती परिवार के संरक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा अंग वस्त्र, मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बन्धवा वाले हनुमान जी एवं राधा-कृष्ण की मनमोहक झाँकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पीड़ब्ल्यूएस अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, सरस्वती परिवार के अध्यक्ष संतोष तिवारी, प्रबन्धक कुंवर जी तिवारी, अनामिका चौधरी, अभिषेक महाराज, गायक आशीष शर्मा, कार्तिकेय, कृतिका व सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे।