उत्तर प्रदेशलखनऊ

गन्ना जूस बेचकर लौट रहा युवक लापता,सड़क किनारे खड़ी मिली मशीन

देवरपुर से बाजार करके घर जाते समय युवक हुआ लापता

जीटी-00025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
19 मई 2023

#फफूँद,औरैया।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक गन्ना जूस बेचकर घर वापस जा रहा था, लेकिन रास्ते से ही लापता हो गया उसकी गन्ना पिराई मशीन सड़क किनारे खड़ी मिली।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ानपुर निवासी किसान घासीराम का 28 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश गन्ना जूस बेचकर परिवार चलाता है। उसका परिवार औरैया में रहता है। गुरुवार देर शाम वह देवरपुर गांव के बाजार से गन्ने का जूस बेचकर वहां से सब्जी खरीदने के बाद पिराई मशीन लेकर औरैया घर वापस जा रहा था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने उसकी तलाश की।उसकी गन्ना पिराई मशीन सरैया और पढ़ींन पुल के बीच सड़क किनारे खड़ी मिली उसमे गन्ने और सब्जी भी रखी थी। लेकिन जय प्रकाश का पता नही चला।परिजनों की सूचना पाकर सीओ अजीतमल भरत पासवान और थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और जानकारी की।शुक्रवार शाम युवक के बड़े भाई धरम नरायन की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।थाना अध्यक्ष जीवाराम ने बताया गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button