उत्तर प्रदेशलखनऊ

जवान का शव पहुंचा पैतृक गांव क्षेत्र में शोक की लहर

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
14 जून 2023

#अजीतमल,औरैया।

अजीतमल तहसील क्षेत्र के हविलिया गांव निवासी सैनिक मोनू सिंह उर्फ सोनू निषाद का पार्थिव शरीर गांव की सीमा पर पहुंचते ही, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ड्यूटी के दौरान हैदराबाद में उसकी ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। राजकीय सम्मान के साथ गांव में उसकी अंत्येष्टि की गई।


हविलिया गांव निवासी सतीश निषाद सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके इकलौते पुत्र मोनू सिंह उर्फ सोनू निषाद का विवाह औरैया के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी रानी के साथ वर्ष 2014 में हुआ था। वर्ष 2016 में मोनू आर्मी भर्ती होकर देश सेवा में जुट गया। वर्तमान में उसकी पोस्टिंग आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में थी। पत्नी रानी भी अछल्दा ब्लॉक अंतर्गत भेसोल राजकीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। अभी तक उनके कोई संतान नहीं हुई है। वर्तमान में सतीश, अपनी पत्नी उर्मिला और पुत्रवधू रानी के साथ बाबरपुर कस्बे में घर बनाकर रह रहे हैं। जवान के अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर के लिए 157 एलटीएडी बटालियन कानपुर से आई कमांडर सूबेदार भदरू जवान ने सलामी दिलाई ,वहीं पुलिस विभाग ने जवान को सलामी दी जिसमें कमांडर देवेंद्र कुमार ने सलामी दिलाई। शब को मुखाग्नि उनके चाचा के लड़के लल्लन सिंह पुत्र रविशंकर ने दी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा, सदर विधायका गुड़िया कठेरिया, दिव्यापुर विधायक प्रदीप यादव, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ,उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान , ग्राम प्रधान रामदत्त, रामपाल प्रजापति ,सुनील प्रधान , श्यामू प्रधान, सर्वेश बाबू गौतम सपा जिला अध्यक्ष, राहुल तिवारी , अशोक यादव ,अरविंद कुमार कश्यप, विजय करण राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button