उत्तर प्रदेशलखनऊ

सड़क सुरक्षा पकवाड़ा 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक

यातायात जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

17 जुलाई 2023

     विधायक, अकबरपुर (रनिया) व राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती प्रतिभा शुक्ला की अध्यक्षता में व जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में आज दिनांक 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक संचालित सड़क सुरक्षा पकवाड़ा के अंतर्गत यातायात जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता कार्यक्रम का उद्धेश्य आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व उनमें कमी लाकर जनपदीय यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना है। इसके माध्यम से  यातायात नियमों के पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया जाएगा। जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा लोगों के लिए सुरक्षित यातायात को सुगम बनाने के लिए जगह जगह यातायात जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान माननीय राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा उपस्थित सभी को शपथ दिलाई गई कि
“हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेगें तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेगें, तेज रफ्तार से वाहन नही चलायेगें, गलत दिशा में वाहन नही चलायेगें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करेगें, शराब पीकर व नशे की हालत में वाहन नही चलायेगें, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगें एवं घर पर बच्चे इन्तजार कर रहे हैं अतः सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊगा।” ।
इस मौके पर परिवहन विभाग, यातायात पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button