उत्तर प्रदेशलखनऊ

सीडीओ के निर्देश हो रहे हवा हवाई

जिम्मेदारों की नहीं टूट रही नींद

ग्राम सचिवालय साबित हो रहे हैं सफेद हाथी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क

शिव शंकर पाण्डेय

6दिसम्बर

कानपुर देहात।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के बावजूद भी जिम्मेदारों की नींदें नहीं टूट रही हैं। जहां सचिवों के साथ बैठक कर सीडीओ सौम्या पांडे ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए थे। वहीं उनके जिम्मेदार उनके आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिससे आज भी कई ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन उपयोगहीन साबित हो रहे हैं। जिसमें ना ही दरवाजे हैं ,ना ही खिड़कियां और ना ही फर्श है और ना ही भवनों को कंप्यूटरीकृत किया गया है। जिससे आज भी लोग तहसील व ब्लाक के चक्कर लगा रहे हैं।
ब्लॉक व तहसील के बार बार चक्करों से निजात दिलाने के लिए शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण करवाया गया लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विकासखंड मैथा के खलकपुर, सिंहपुर शिवली, नेवादा देवराय, बड़ा गांव सहित कई पंचायतें ऐसी है जहां आज भी पंचायत भवन अधूरे पड़े हैं। कहीं खिड़की दरवाजे व फर्श ही नहीं है तो कहीं पंचायत भवन का कंप्यूटरीकृत ही नहीं हुआ है जो जिम्मेदारों की अनदेखी के शिकार हो रहे हैं। जहां आज भी ग्रामीण ब्लॉक व तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। पंचायत भवनों में ग्राम सहायक सचिवों की नियुक्तियां भी हो चुकी हैं। सहायक सचिव घर बैठे मानदेय उठा रहे हैं। जहां पंचायत भवन मात्र केवल कागजी घोड़ों पर दौड़ रहे हैं। जब अधूरे पंचायत भवनों की जानकारी प्रधानों से की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए उनके पास फंड ही नहीं है जिससे पता चलता है कि जिम्मेदार अपने कार्य के प्रति कितने उदासीन हैं ।जिसमें प्रधान भी ब्लॉक के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं और परेशान हो गए हैं ।आखिर ग्रामीणों की उक्त सुविधा का लाभ उन्हें कब मिलेगा यह तो भविष्य ही तय करेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button