दवंग ने सरकारी नलकूप की कुंडी तोड़ी सिंचाई के लिए किसान परेशान

पीड़ित किसानों ने प्रदर्शन कर पुलिस को दिया शिकायती पत्र
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा, टीम औरैया।
बिधूना,औरैया। नरायनपुर भानू व पुसौली गांव के बीच में स्थित सरकारी नलकूप की कुंडी दबंगई के बल पर एक नामजद आरोपी द्वारा तोड़ दिए जाने से लगभग दो दर्जन किसानों की सैकड़ों बीघे भूमि पर खड़ी फसलें सिंचाई के अभाव में प्रभावित हो गई है। पीड़ित किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन करने के साथ पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसौली निवासी शिवम कुमार पुत्र रामदत्त, श्यामसुंदर, हरनारायण, राकेश कुमार व खरकपुर गांव के महेंद्र पाल, शिव कुमार, भानूपुर गांव के अर्जुन सिंह, विश्वनाथ, कुंवर सिंह, टीटू, छोटेलाल, भीम सिंह, देवेश, उमेश चंद्र, निर्मला व विनीता आदि किसानों ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पुसौली निवासी दीपू पुत्र हरिश्चंद्र ने दबंगई के बल पर रंजिशन सरकारी नलकूप की कुंडी तोड़ दी, और उसमें ईंट-पत्थर भी भर दी हैं। जिससे पाइप लाइन बंद हो गई है। ऐसे में सैकड़ों बीघे फसलों की सिंचाई ठप हो गई है, जिससे फसलें सूखने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचने की प्रबल आशंका बन गई है। पीड़ित किसानों ने यह भी बताया है कि जब आरोपी से इसका उलाहना दिया गया तो उसने मारने की भी धमकी दी है जिससे किसान भयभीत है। किसानों की शिकायत पर कोतवाल रामसहाय पटेल ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।