उत्तर प्रदेश
बलराम सिंह बिल्हौर बीडीओ बने,जबकि अतिरिक्त पर शिवराजपुर रहेंगे ।

Breaking
जीटी 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर ।
बिल्हौर बीडीओ दिनेश वर्मा के सेवानिवृत होने पर बिल्हौर विकाश खंड में बीडीओ का पद खाली होने जाने की दशा में शिवराजपुर बीडीओ बलराम सिंह का स्थानांतरण करते हुये बिल्हौर विकाश खंड की नवीन तैनाती सौपी गयी है, जबकि शिवराजपुर विकाश खंड का अतिरिक्त प्रभार बरकार उनके अभी भी रहेगा,
वही कल्यानपुर ब्लाक बीडीओ ज्योतिसना को कार्यक्रम अधिकारी ककवन का पद भार सौपा गया है, उक्त विषयक में लिखित आदेश पत्र जारी करते हुये जिला विकाश अधिकारी कानपुर गजेंद प्रताप सिंह द्वारा दी गई है ।