उत्तर प्रदेशलखनऊ

एआरटीओ के चेकिंग अभियान से सहमें वाहन चालक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता आयुष उर्फ केशव तिवारी।

ककोर,औरैया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाय।इस चेकिंग अभियान में 08 गाड़ियों का चालान कर सीज किया गया। इस चेकिंग के दौरान करीब 25 वाहनों का चालान भी किया गया। क्योंकि कागज मांगने पर वाहन चालक कोई भी कागज पेश नहीं कर सके। इसलिए एआरटीओ रेहाना बानो ने गाड़ी को सीज कर दिया।
इस संबंध में बात करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन रिहाना बानो ने बताया गाड़ी में स्पीडोमीटर लगा है। यदि कोई वाहन चालक 40 किमी की स्पीड से ज्यादा गुजरता है तो चलते बाहन से ही उसकी फोटो खींच ली जाती है। चार गाड़ियों की फिटनेस ना होने पर को थाने में खड़ा करा दिया। संजोस एकेडमी दिबियापुर की बस को भी सीज किया गया। इसी क्रम में एक छोटा पिकअप को भी का ओवरलोड होने के कारण चालान किया गया। बाद में एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन युवक सवार थे।शराब के नशे में धुत में तेजी से गाड़ी चला रहे थे। उनके भी चालान कर दिए गए।दिव्या पुर थाने में पब्लिक स्कूल की गाड़ी है। जिला मुख्यालय पर एरा पब्लिक स्कूल ककोर की बस के कागजात ना होने पर सीज कर दिया गया।एक अन्य स्कूली वाहन का चालान किया गया।अन्य वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए बीमा, फिटनेस कराने के लिए कहा गया।परिवहन निगम प्रवर्तन अधिकारी रेहाना बानो ने बताया।जिले में गाड़ियों के सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों की गाड़ियां स्कूल में चल रही हैं। वह समय से फिटनेस तथा गाड़ी को कमर्शियल जरूर कराएं। चेकिंग के दौरान एआरटीओ रेहाना बानो के साथ प्रमोद यादव प्रवर्तन सिपाही, ज्ञानेंद्र, अजय सिंह मौजूद थे।

Global Times 7

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button