12 परीक्षा केंद्रो पर चल रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं में छः सब इंस्पेक्टर 26 कांस्टेबल सहित अन्य पुलिस बल लगाया

ब्रजेश पोरवाल जीटी 7 न्यूज नेटवर्क
भरथना।
भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 परीक्षा केंद्रो पर चल रही यूपी बोर्ड परीक्षाओं में छः सब इंस्पेक्टर 26 कांस्टेबल सहित अन्य पुलिस बल लगाया। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है।
गुरुवार सुबह से प्रारंभ हुई यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं नगर के जवाहर रोड स्थित एसएवी इंटर कॉलेज, आजाद रोड स्थित आर्य श्याम बालिका इंटर कॉलेज, बलवंत शहीद इंटर कॉलेज नगरिया यादवान, एसडीडी इंटर कॉलेज सालिमपुर, डीएल इंटर कॉलेज साम्हों, गिरवर सिंह रामनरेश इंटर कालेज साम्हो, मां शारदा इंटर कॉलेज बन्नाह पक्का ताल, जसवंत सिंह ग्रामीण इंटर कॉलेज नगला छोटे, तेज सिंह इंटर कॉलेज सिरकोरा, बांके बिहारी इंटर कॉलेज लुखरियाई, बलवंत महाराज सिंह इंटर कॉलेज नगला विधि, और जन सहयोगी इंटर कॉलेज मोढी में चल रही हाई स्कूल व इंटर यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन हिंदी के प्रश्न पत्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने 6 सब इंस्पेक्टर सहित 26 कांस्टेबल व अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया है।
फोटो- जसवंत सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों की जांच पड़ताल होती, एसएवी इंटर कॉलेज में छात्रों की जांच पड़ताल होती।