उत्तर प्रदेशलखनऊ

पहले भुगतान फिर मतदान
मिशन भुगतान भारत यात्रा २

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा

प्रयागराज अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019(BUDS ACT 2019) का अनुपालन सुनिश्चित करवाने और भारतवर्ष के समस्त ठगी पीड़ितों का भुगतान करवाने हेतु इस अभियान में दिल्लीसे चलकर आ रहे राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक माननीय श्री मदनलाल आजादी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामदेव गौतम जी राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्रीमान रमेश सिंह जी एवं उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज दिन विश्वकर्मा जी पधार रहे हैं।21 फरवरी 2023 दिन मंगलवार समय सुबह 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा ।पीएसीएल ,सहारा ,रोज वैली ,पशुधन ,टोगो रिटेल मार्केटिंग, आस्था बिलटेक लिमिटेड ,साईं प्रसाद ,विश्वामित्र, ग्रीन टच ,स्काईविजन ,साईं प्रसाद , केएमजे केजे एस,गंगा कावेरी इत्यादि इन सभी कम्पनियों के निवेशकों एवं अभिकर्ताओं से निवेदन है कि इस मिशन भुगतान भारत यात्रा को सफल बनाएं।सभी ठगी पीड़ित का एक ही नारा, Buds Act के तहत हो भुगतान हमाराआप सभी सम्मानित साथियों को अवगत कराना है कि जनता का जमा धन वापस न होना देश की सबसे गम्भीर समस्या है।भारत सरकार ने सभी कम्पनियों के लिए एक कानून बनाया है जो पूरी तरह सभी कम्पनियों के निवेशकों के हित में है। अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून 2019(BUDS ACT 2019) जिसके तहत निवेशकों को 180 कार्य दिवस में भुगतान की गारंटी देता है। इसलिए हम सभी निवेशकों (जमाकर्ताओं) एवं अभिकर्ताओं (कार्यकर्ताओं) कानून के विद्वानों, वकीलों, सामाजिक संगठनों, विधायकों, सांसदों, तथा सम्मानित पत्रकार बन्धुओं और सम्मानित शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि भारत सरकार के बनाये कानून को प्रभावी ढंग से लागू करवाने एवं निवेशकों के हित में सहयोग करें।
इन कम्पनियों में मजदूर, किसान, व्यापारी, कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार, वकील, नेता अभिनेता आदि सभी का पैसा जमा है, कुछ अच्छे स्तर के लोग,लोक लाज बस किसी से नहीं बताते हैं कि हमारा भी पैसा जमा है।इन कम्पनियों से आपकी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस पाने के लिए शर्म संकोच को छोड़कर इस धर्म युद्ध में अपनी अपनी सहभागिता निभाएं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button