ब्लाॅक डेरापुर के किया गया विधिक जागरुकता शिविर

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
कानपुर देहात 21 फरवरी 2023
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के परिप्रेक्ष्य में एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार आज दिनांक- 21.02.2023 को ब्लाॅक डेरापुर, कानपुर देहात में समस्त प्रधान व उनके ग्राम सचिव के साथ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात की अध्यक्षता में किया गया। विधिक जागरुकता शिविर में ग्राम प्रधानों से उनकी एवं ग्रामीण स्तर की विधिक समस्याआें के बारे में जानकारियां ली गयी एवं उनके निराकरण हेतु उन्हे सुझाव दिये गये एवं उपस्थित अधिकारियाें को निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर की जो भी समस्याये है उनका त्वरित रूप से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें एवं प्रत्येक ग्राम प्रधानों से यह भी पूछा गया कि ग्रामों में विधिक सहायता केन्द्र स्थापित किया गया है या नहीं जिसपर यह उत्तर आया कि विधिक सहायता केन्द्र स्थापित नहीं है जबकि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिरकण, नर्इ दिल्ली के नियमानुसार प्रत्येक ग्रामों के विधिक सहायता केन्द्र हाेना चाहिये ताकि गरीब एवं हाशिये पर हाेने वाले व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सहायता प्रदान की जा सके। इस संबंध में भी जिला पंचायत अधिकारी, कानपुर देहात से समुचित आख्या प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी। यह भी पूछा गया कि ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत पर गठित समितिया को कोर्इ विधिक समस्या या परेशानी आ रही हो तो उक्त विधिक सहायता से समस्याआें का निराकरण किया जायेगा ताकि केन्द्र एवं राज्य की योजनाआें का लाभ त्वरित स्तर पर ग्रामीण जनो को प्राप्त हो सके तथा यह भी अवगत कराया कि शिक्षा समिति उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के जिम्मेदारियों का निर्वहन करे ताकि ग्राम स्तर पर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने से सतत विकास की उपधारण का साक्षात परिणाम हासिल हो सके यदि जनपद स्तर पर किसी भी सम्बन्धित विभाग की कोर्इ समस्यायें ग्रामीण स्तर पर आती है तो उसका भी निराकरण किया जायेगा। सचिव द्वारा यह भी बताया गया कि जिन वादकारियों के पास मुकदमे में अधिवक्ता नहीं है उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। शिविर में लगभग 45 प्रधान व ग्राम सचिव उपस्थित आये।
आज उक्त शिविर में अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, खण्ड विकास अधिकारी-प्रशांत कुमार, उद्यान विभाग के श्री मयंक कटियार, ए.डी.आे. पंचायत-श्री हरिआेम सक्सेना, खण्ड शिक्षाधिकारी- श्री शिव नारायण यादव व अन्य विभाग के कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहें।