उत्तर प्रदेशलखनऊ

रिफाइनरी के संविदा श्रमिकों ने पारिश्रमिक चोरी के विरुद्ध निकाली जन समर्थन यात्रा

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा, 15 जनवरी । मथुरा रिफाइनरी में व्याप्त पारिश्रमिक चोरी की कुप्रथा के उन्मूलन के लिए जन समर्थन जुटाने हेतु आज लगभग चार सौ संविदा श्रमिकों ने शहर में जनसमर्थन यात्रा निकाली और पर्चे बांट कर मथुरा की जनता से मार्मिक अपील की कि इस घोर अमानवीय प्रथा को समाप्त करने के लिए उनकी पीड़ा को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने में सहयोग करें । पर्चे में जनपद के वकीलों , डॉक्टरों , साहित्यकारों, रंगकर्मियों , राजनीतिज्ञों , सामाजिक कार्यकर्ताओं , मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों का आह्वान किया गया है कि यूनियन द्वारा इस कुप्रथा की समाप्ति के लिए सुझाई गयी कार्ययोजना को अपना समर्थन दें । स्थानीय विकास बाजार में गांधी स्मारक से यात्रा का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूर ब्रज के किसानों के परिवार से हैं । उनके साथ हो रहे अन्याय को सहन नहीं किया जावेगा । कुंवर नरेंद्र सिंह ने यात्रा को पूर्ण समर्थन भी दिया । यात्रा होलीगेट भरतपुरगेट होते हुए भगतसिंह पार्क में समाप्त हुई । जहाँ पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन के उत्तर परिक्षेत्र उपाध्यक्ष कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई सभा को ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिसौदिया, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता गफ्फार अब्बास, भाकपा (माले ) के जिला मंत्री गिरधारी लाल चतुर्वेदी , यूनियन के उपाध्यक्ष कामरेड बीएम मेहता , कौमी एकता मंच मथुरा के जीसस चतुर्वेदी एडवोकेट, एआईएसएफ के नेता रवि शर्मा आदि ने संबोधित किया । यात्रा का नेतृत्व यूनियन की मथुरा रिफाइनरी यूनिट के अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने किया । सचिव कामरेड जगन ने सभा का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया । अध्यक्ष मधुवन दत्त चतुर्वेदी एडवोकेट ने बताया कि महात्मा गांधी की शहादत दिवस की पूर्व संध्या 29 जनवरी को यूनियन सांकेतिक उपवास का कार्यक्रम करेगी और उसके बाद रिफाइनरी के चारों ओर के गांवों में इस कुप्रथा के विरुद्ध जागरण यात्राएं होंगी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button