अपराध नियंत्रण कि दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना अमांपुर पुलिस ने 01 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो उमेश कुमार कासगंज
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर श्री राजू निषाद के नेतृत्व में आज थाना अमांपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 192/23 धारा 324 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त राजू उर्फ राजकुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम चीतरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर थरा चीतरा बुडथरा रोड थाना अमांपुर से समय करीब 12:00 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे प्रयुक्त 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया बरामद चाकू के आधार पर थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 193/23 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
• राजू उर्फ राजकुमार पुत्र सरदार सिंह निवासी ग्राम चीतरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज
*बरामदगी का विवरण –
• 01 अदद नाजायज चाकू
गिर0 वांछित अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 192/23 धारा 324 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज
- मु0अ0सं0 193/23 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना अमांपुर जनपद कासगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्र0नि0 श्री उमेश कुमार थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय टीम ।