पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर जनपद के 88 किसानों को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
अकबरपुर कानपुर देहात किसान दिवस के अवसर पर जनपद कानपुर देहात के ईको पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 88 किसानों को उनके विशिष्ट उत्पादन हेतु सम्मानित किया गया। जैसा की विदित है आज को दिन चौ0 चरण सिंह का जन्म दिवस है, इसकों कृषक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कृषकों एवं विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये, जिनका अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीरज रानी आदि ने किया।

इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि कृषक हमारे देश के आधार स्तम्भ है, जिनके कारण ही हमें जीवित रहने का आधार मिलता है। जनपद में विस्तृत कृषि क्षेत्र है, इस क्षेत्र को हमें उत्पादन हेतु अधिक से अधिक विकसित करना है। उन्होंने कहा कि कृषकों की समृद्धि के बिना जनपद विकास नही कर सकता, उन्होंने कृषकों को प्रेरित करते हुए कहा कि परंपरागत फसलों के अलावा किसान फूलों की, मूमफली या अन्य उत्पादन की कृषक उत्पादकता करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और उनका जीवन स्तर ऊचा उठे, उन्होंने इस दौरान आये हुए महिला कृषकों को विशेष रूप से सम्बोधित करते हुए उनके योगदान और प्रयासों को विशेष रूप से सराहा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे है उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा देता है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री जालौन गरौठा प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया ने सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर सूक्ष्मता के साथ प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए सरकार भी निरंतर कार्य कर रही है। इस मौके पर किसान सम्मान योजना वर्ष 2022-23 हेतु ग्रॉप कटिंग के आधार पर चयनित कृषकों में विश्वनाथ, ललित नारायण, सुरेन्द्र सिंह, रेखा सचान, इच्छाशंकर, जयचन्द्र सिंह, श्रीनारायण, अखिलेश, विजय कुमार, इसी प्रकार पशुपालन में कृषक श्रीमती कल्पना, बच्चीलाल, राजकुमार, उद्यान विभाग द्वारा शिवाजी, जगदीश नारायण, रमेश बाबू, सुनील कुमार, विनोद कुशवाहा, लालाराम, अखिलेश कुमार, महावीर सिंह, मत्स्य के आधार पर चयनित अग्रणी मत्स्य पालकों में श्रीमती सुशीला, कमलेश कुमार, विनीता देवी, बाबूराम, सुमित कुमार, कमलेश कुमार, देवी प्रसाद, मनोज कुमार आदि कृषकों को माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने भी विस्तार से सम्बोधन किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनिया आदि अधिकारीगण एवं भारी संख्या में कृषक उपस्थित रहे।