उत्तर प्रदेशलखनऊ

डेंगू को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए दिशा- निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र औरैया, गुप्ता उत्तर प्रदेश।

औरैया 16 नवंबर 2022- डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के संबंध में कार्य योजना बनाकर गंभीरतापूर्वक अपने कार्य को अंजाम दें ताकि कोई भी बीमारी पनपने न पाये। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मानस सभागार में जनपद में डेंगू की बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में उपरोक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी इस बात का इंतजार न करें कि मरीज आने पर ही उसका उपचार किया जाए बल्कि अपने स्तर से भी जानकारी प्राप्त कर उसके कार्य क्षेत्र में यदि किसी प्रकार की कोई बीमारी की सूचना फैल रही है तो तत्काल पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखें और हर संभव प्रयास करके उसको रोका जाये। उन्होंने कहा कि इस हेतु सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर साफ-सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, जलभराव की निकासी कराये तथा मच्छरदानी लगा कर सोने आदि के संबंध में आमजन को अवगत भी कराये जिससे लोगों में मच्छरों से बचाव के लिए जागरूकता आये।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम एक स्थान पर न रहकर बल्कि स्थानों का चिहांकन कर आमजन को अवगत कराया जाये, जिससे जरूरतमंद अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा सके। उन्होंने कहा कि कहीं भी दवा की उपलब्धता कम न होने पाए इसके लिए पूर्व से ही आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली जाये। उन्होंने डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्रधानों के माध्यम से ग्राम सभाओं में होने वाले साफ-सफाई के कार्य को संवेदनशील होकर कराये। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा सहित ग्रामीण स्तर के कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बीमारी आदि समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर संबंधित को अवगत कराये जिससे उस पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नियमानुसार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम आदि भी ग्राम पंचायतों में स्थापित करें जिससे किसी भी योजना/ कार्यक्रम के संबंध में एक साथ जानकारी दी जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जल निकासी, कूलर आदि में भरे पानी को निकलवाने, दवा छिड़काव तथा साफ-सफाई किये जाने के फोटोग्राफ भी तैयार किए जाये जिससे कार्य का सत्यापन भी किया जा सके। श्री श्रीवास्तव ने आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि आशा, ग्राम पंचायत सहायक तथा जन सेवा केंद्र को लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रतिदिन समीक्षा की जाये। जिससे पात्रों के कार्ड शीघ्रता से बन सकें और जरूरतमंद उसका लाभ प्राप्त कर सकें।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button