दो युवक बस में जहर खुरानी का हुए शिकार !

भोगनीपुर में बस से उतारकर भाग प्राइवेट बस चालक*
दिल्ली में सोलर लाइट का करते है काम, वापस घर आ रहे थे। मथुरा के पास बेहोश होने पर उपरोक्त युवकों की जेब से टप्पे बाजो ने निकाले रूपए
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
भोगनीपुर
भोगनीपुर में प्राइवेट बस चालक ने नशे की हालत में दो युवकों को उतारा और बस लेकर चला गया। दोनों युवकों का उपचार सीएचसी पुखरायॉ में कराया गया है।
थाना जसवन्त नगर के डूरा गांव निवासी नितिन (25) व जीतेन्द्र कुमार (22) जो दिल्ली में सोलर लाइट का काम करते हैं। छुट्टी लेकर प्राइवेट बस से घर आ रहे थे। रास्ते में बस कंडक्टर ने इनकी सीट पर एक सवारी और बिठा दी। मथुरा से थोड़ा आगे जब बस एक होटल पर रूकी तो रास्ते पर बैठी सवारी ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी कोल्ड-ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। जिससे दोनों नशे की स्थिति में हो गए और नितिन की जेब में पड़े 700 रूपया व जीतेन्द्र की जेब में पड़े 500 रूपया निकाल कर रास्ते से गायब हो गये बस जसवन्त नगर से भोगनीपुर आ गई तब दोनों को कुछ होश आया और बस रूकवायी। बस चालक ने दोनों को भोगनीपुर छोड़कर चला गया। वहीं से पुखरायां के इन्द्रानगर निवासी मनोज कुमार को जिनकी बहन इनके गांव में रहती हैं फोन किया। वह दोनों को लेकर पुखरायॉ सीएचसी आए जहां दोनों का उपचार किया गया। वहीं दोनों ने कुछ होश आने पर बताया कि वह लोग जेब में ज्यादा रूपया नहीं रखे थे। इसलिए बच गए।