उत्तर प्रदेशलखनऊ

जीटी रोड चौड़ीकरण में सारे कट किए बंद जनता के लिए बनी मुसीबत

gt7 न्यूज़ नेटवर्क

प्रदीप शुक्ला

बिठूर थाना क्षेत्र के मन्धना जीटी रोड चौड़ीकरण को लेकर मंधना क्षेत्र के सभी गलियों को किए बंद आम जनता के लिए बनी मुसीबत मंधना से नारामऊ आईआईटी जाने वाले स्कूल कालेज एवं दिव्यांग जनों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूलों में जाने के लिए ₹5 की जगह ₹15 करना पड़ रहा है खर्च फिर भी समय से नहीं पहुंच पाते बच्चे जिस पर पीएनसी कंपनी के अधिकारियों से क्षेत्रीय जनता ने तानाशाह रवैया अपनाने का लगाया आरोप कहां इस तरह कब तक क्षेत्रीय जनता इन समस्याओं से जूझती रहेगी क्या इसके लिए कोई सर्विस लेन या निकलने का रास्ता आपके वह इलाज में नहीं है जनता ने कहा माफिया व गुंडाराज चला रही पीएनसी कंपनी के अधिकारी जहां चाहते है वही बंद कर देते है आम रास्ता क्षेत्रीय पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के लिए भी बना सर दर्द

Global Times 7

Related Articles

Back to top button