उत्तर प्रदेशलखनऊ

3दिसम्बर से 44दिनो तक घूमेगी केंद़ सरकार की उपलब्धियॉ बताती एलईडी बैने

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात लोकसभा चुनाव की अधिसूचना लागू होने तक केंद्र सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए एक दर्जन एलईडी वन का आज से शुभारंभ कर दिया है प्रतिदिन चार गांव जाकर केंद्र की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विधानसभा समन्वयक घोषित कर दिए हैं जिले के समन्वयक शिव वीर भदोरिया रनिया विधानसभा से सुनील शर्मा सिकंदरा विधानसभा से दिनेश मिश्रा भोगनीपुर विधानसभा से तन्नू शंखवार रसूलाबाद विधानसभा से केपी सिंह काशीपुर को समन्वक बनाया गया है लोकसभा की अधिसूचना लागू होने तक जिले में वैन को चलाया जाएगा वैन में एलईडी स्क्रीन लगी होगी जो किसी भी गांव के प्रमुख स्थान या मोहल्ले के प्रमुख चौराहे पर खड़े होकर उस पर केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियां को बताया जाएगा इसके साथ ही केंद्र ने अत्यंत गरीब एवं पिछड़े लोगों के लिए क्या किया इसका भी आंकड़े का उल्लेख किया जाएगा वेन में चल रहे लोगों के पास केंद्र की उपलब्धियां से जुड़े पत्रक भी रहेंगे वेन के जाने के बाद लोगों को बताई गई उपलब्धियां को भूल न जाए इसके लिए पत्रक भी बांटे जाएंगे ताकि किसी भी समय वे उन्हें पढ़ सके विकास मिश्रा मीडिया प्रभारी ने बताया 3 दिसंबर से 44 दिन का यह अभियान चलेगा इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं के वन पर लगी एलईडी के सहारे आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। 1 दिसंबर को भाजपा पार्टी कार्यालय में इससे संबंधित बैठक आहूत की गई है इस बैठक में विकसित भारत की कमेटी एवं मंडल अध्यक्ष शामिल होंगे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button