उत्तर प्रदेशलखनऊ

शामली में बड़ी कार्यवाही: जिला विकास अधिकारी का लिपिक 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार


ग्लोबल टाइम्स 7 शामली
रवि मलिक जिला संवाददाता
जीटी 7 899
शामली सहारनपुर एंटी करप्शन टीम ने शामली डीडीओ के लिपिक को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है मामला शामली के डीडीओ कार्यालय का है जहां पर तैनात लिपिक द्वारा एक व्यक्ति से लगातार रिश्वत की मांग की जा रही थी पीड़ित ने एंटी करप्शन से मामले की शिकायत की जिसके बाद टीम पीड़ित के साथ विकास भवन पहुंची टीम ने केमिकल लगें नोट पीड़ित को थमा दिए जैसे ही पीड़ित ने नोट लिपिक को दिए तो एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को दबोच लिया जिसके बाद टीम आरोपी को लेकर सदर कोतवाली पहुंची व रिपोर्ट दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई शुरू की मामले में कोतवाली प्रभारी संजय भटनागर का कहना है कि आरोपी लिपिक का नाम अक्षय है उससे पुछताछ चल रही है पुछताछ में कई ओर नाम सामने आ सकते हैं।।
ब्यूरो रिपोर्ट जीटी 7 शामली

Global Times 7

Related Articles

Back to top button