उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय डींग एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण !

जिलाधिकारी ने हाई स्कूल के प्रथम पाली में चल रही परीक्षा का विभिन्न विद्यालयों पहुंचकर किया निरीक्षण, सकुशल एवं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने हेतु दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय डींग एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में साफ सफाई एवं संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए जाने हेतु दिए निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
27 फरवरी 2023

जनपद में नियमित सुधार एवं सोचने का नया व सकारात्मक नज़रिया विभागों में उत्पन्न हो इस हेतु जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा नियमित पर्यवेक्षण व निरीक्षण किये जा रहे हैं, जिसमें जनपद के विभिन्न संस्थान तो है ही उसी के साथ सरकारी कार्यालय भी सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भी लगातार भ्रमणशील है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी ने प्रातः करीब 9ः30 बजे विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के श्रीकृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज मुहम्मदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक जय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि विद्यालय में आज प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा 14 कक्षों में संचालित है तथा पंजीकृत 437 के सापेक्ष 395 छात्र-छात्राऐं उपस्थित है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कक्ष एवं चल रही परीक्षा कक्षों में पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग पीजी कालेज पुखरायां का निरीक्षण किया गया जिसके दौरान उपस्थित प्राचार्य डा0 आरपी चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि आज बीए/बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर विजनेश कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा चल रही है, इस पर जिलाधिकारी ने कक्षों में भ्रमण कर सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा श्री रामस्वरूप ग्राम उद्योग इण्टर कालेज में चल रही हाईस्कूल की प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा का पहुंचकर निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने लगे सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन का जायजा लिया जिसके पश्चात प्रत्येक कक्ष में पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कक्षों में कम रोशनी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत की यथोचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं विद्यालय परिसर में गन्दगी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जताई तथा साफ सफाई के निर्देश दिये। वहीं उपस्थित केन्द्रव्यवस्थापक अखिलेश कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में आज 361 के सापेक्ष 332 छात्र-छात्राए 13 कक्षों में परीक्षा दे रहे है, जिसमें प्रत्येक कक्ष में दो-दो कक्ष निरीक्षक नियुक्त हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज पुखरायां का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्राचार्य कामिनी पाल द्वारा बताया गया कि स्ट्रांग रूम में ही सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल रूम बना है, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है। वहीं विद्यालय में कक्षों का भ्रमण कर जायजा लिया एवं कक्षों में कम रोशनी पाये जाने पर, ठीक प्रकार से प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट रूप सिंह को निर्देशित किया कि प्रत्येक कक्षों का भ्रमण कर स्थितियों को सुधार कराये, किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।
तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय डींग मलासा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षा मित्र विकांक्षा एवं एआरपी अनुराग द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 101 बच्चें पंजीकृत है, जिसमें 50 बालक एवं 51 बालिकाऐं है तथा आज 53 बच्चें उपस्थित रहे। इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाजगी व्यक्त की गयी तथा बच्चों की उपस्थित शत प्रतिशत करने हेतु हिदायत दी गयी। वहीं विद्यालय में रसोईयां अनुपस्थित मिली तथा विद्यालय में साफ सफाई की भी कमी मिली, इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त करने हेतु हिदायत दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा वहीं पर संचालित दो आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायिका अर्चना द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में 52 बच्चें पंजीकृत है, जिसके सापेक्ष मात्र 22 का राशन इस बार आया है, वहीं विद्यालय में रखे आंगनबाड़ी बच्चों के सामग्री को मौके पर जिलाधिकारी द्वारा व्यवस्थित रूप से लगवाया गया तथा उपस्थित सहायिका को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ठीक प्रकार से करे तथा यहां की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराये। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र द्वितीय बन्द पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। आंगनवाड़ी केंद्र बंद पाए जाने के संबंध में उपस्थित प्रधान पति रणधीर सिंह से जानकारी करने पर यह बात संज्ञान में आई की यह केंद्र ज्यादातर बंद रहता है जिसकी शिकायत कई बार जिला कार्यक्रम अधिकारी से की जा चुकी है परंतु किसी प्रकार की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई। के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी को दूरभाष पर आंगनवाड़ी केंद्र का नियमित संचालन कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना गया जिसमें गांव में गन्दगी व मार्ग दुरस्त कराये जाने हेतु उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को मौके पर जाकर व्यवस्थाओें को दुरस्त करने हेतु हिदायत दी गयी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button