मलासा ब्लाक आना तो पीने का पानी साथ लाना….

फरियादी गंदा पानी पीने को मजबूर
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के
मलासा ब्लाक परिसर में पीने के पानी का संकट है |जहा हर रोज क्षेत्र के लोग समस्या के समाधान के आश में आते है |प्यास लगने पर उन्हें ब्लाक परिसर में प्यास बुझाने को पानी तक नहीं मिलता| वहा तैनात कर्मचारी अपने घरो से बोतल मे पानी लेकर आते है | ब्लाक परिसर में 2 वर्ष पूर्व लगा वाटर कूलर भी सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है|
मलासा ब्लाक परिसर में 4 हैंडपंप 2 सबर्सिबल लगे है जिसमे 3 हैंडपंप अधूरे खुले पड़े है| जिसमे कोई ईट आदि डाल दे तो बोर ख़राब हो सकता है | 1गेट पर लगा हैण्डपम्प दूषित पानी दे रहा है |ब्लाक में लगी टंकी वाटर फ्रीजर से अटैच है जिसके ख़राब होने के कारण पानी नहीं मिल पा रहा है| फरियादियो को प्यास लगने पर पानी पीने गाँव के अन्दर जाना पडता है | वहा भी हैंडपंप खराब पड़े है।
ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र के गांवो से लोग और कर्मचारी धूप में कई किलोमीटर चल कर पैदल कार्यालय आते है| यंहा पीने का पानी भी नहीं मिलता है| बीडीओ शिव गोविन्द पटेल ने बताया कि समर्सिबल चालू है |लाइट आने पर उसे चालू किया जाता है |वाटर फ्रीजर ख़राब है उसे सही कराने के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गयी है वही अधिकार एसी से बाहर निकलने का नाम नही ले रहे हैं आखिर समस्या का समाधान कैसे होगा