उत्तर प्रदेशलखनऊ

रैन बसेरे का राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया !

ग्लोबल टाइम्स- 7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर

शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरा का उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती रजनी तिवारी ने निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका परिषद पहुंची और सीधे नगर पालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में गई। रैन बसेरे में उन्होंने बेसहारा एवं गरीबों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर श्रीमती तिवारी को फोल्डिंग चारपाई, रजाई, गद्दा और ठंड से बचाव के लिए अलाव तथा स्वच्छ पेयजल मिला। उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। राज्यमंत्री ने अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश तथा सफाई निरीक्षक दीपक कुमार को रैन बसेरे से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक एसके मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button