उत्तर प्रदेश

सर्दी से वचाव के लिए तहसील प्रशासन सक्रिय

सवायजपुर तहसील को मिले तीन हजार कम्बल व अलाव जलवाने के लिए 50 हजार !
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क

बी जी मिश्र
सवायजपुर, हरदोई।सर्दी से बचाव के लिए शासन स्तर से सहायता मिलते ही तहसील प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है।यहां जिला प्रशासन की तरफ से तहसील को तीन हजार कम्बल व अलाव जलाने के लिए 50 हजार की धनराशि तहसील को मिलने से गरीबो को सर्दी से बचाव की व्यवस्था में राजस्व विभाग जुट गया है।तहसील क्षेत्र में कुल 9 स्थानों को अलाव के लिए चिन्हित किया गया है।
जानकारी के अनुसार तापमान में गिरावट के साथ सर्दी की आगाज होते ही शासन स्तर पर सर्दी से वचाव के लिए व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गयी हैं।सवायजपुर तहसील को सर्दी से वचाव के लिए जिला प्रशासन को तीन हजार कम्बल दिए गए है।यहां 50 लेखपाल तैनात है जिनके क्षेत्रो में गरीबो को ठंड से बचाने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।तहसीलदार अरुणिमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील को प्राप्त तीन हजार कम्बलों को 50 लेखपालों में आवश्यकता नुसार दिए गए है।तथा लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि जरूरतमंदों की सूची बनाकर उन्हें ठंड से निजात दिलाने के लिए कम्बल उपलब्ध कराए जाएं।तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक लेखपाल को क्षेत्र में गरीब व निसहाय लोगो के चिन्हीकरण करते हुए सूची बनाकर कम्बल वितरित करने को कहा गया है।उन्होंने बताया कि तहसील को अलाव के लिए शासन से 50 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई गई है।जिससे क्षेत्र में अलाव के लिए चिन्हित कुल 9 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व बस स्टॉपों पर नियमित अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button