उत्तर प्रदेश

व्यापारी नेता बंटी ठाकुर व काग्रेंस नेता मिथलेश सिहं ने अपने समर्थकों सहित की निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम एटा ब्यूरो शिवम् कश्यप।

( दोनों को दी गयी पार्टी में बडे पदों की जिम्मेदारी )

अलीगंज ( एटा ) गत रविवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण सपने ” अबकी बार – चार सौ पार ” को साकार करने के प्रयासों के अन्तर्गत भाजपा निषाद पार्टी के पवित्र अटूट गठबंधन से प्रभावित होकर कायमगंज रोड स्थिति एलटीसी फार्म हाउस में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष ठा. अजयपाल सिहं “बंटी ठाकुर” एवं जिला काग्रेस की कद्दावर नेता सुश्री मिथलेश सिहं ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बिना शर्त निषाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली ! निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप एवं निषाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी द्वारा दोनो लोगों को पार्टी की टोपी पहनाकर व माल्यार्पण कर भव्य अभिनदंन करते हुए विधिवत पार्टी में शामिल कर जिला कार्यकारिणी में दोनो लोगों को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की बडी जिम्मेदारी सोंपी है ! इस दौरान दोनो नेताओ के साथ निषाद पार्टी में शामिल हुऐ समर्थकों मे संजय सिहं, विनय कुमार, अनिल कश्यप, रामौतार कश्यप, किशन पाल कश्यप “मुनीम जी ” , सौरभ कश्यप, उदयवीर कश्यप, अनिल कश्यप, गोविन्द कश्यप, जागेश्वर कश्यप, मंजीत कश्यप, सत्य सिहं आदि दर्जनों लोगों का पार्टी की ओर से स्वागत कर पदीय दायित्वों से नवाजा गया !
एल. टी. सी. फार्म हाउस में आयोजित हुई निषाद पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन किया ग्राम हत्सारी के प्रमुख समाजसेवी रामशंकर कश्यप द्वारा किया गया !
इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र कुमार सिंह यादव, डा. अनूप सिहं राठौर, डा. चमनवीर शाक्य, अमित कुलश्रेष्ठ सहित जिला महासचिव ठा. अभय सिहं, जिला सचिव डा. अमन राजपूत , आई. टी. सैल के जिलाध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप, निषाद पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमलक्ष्मी व श्रीमती ललिता देवी उर्फ रानी आदि लोग मौजूद रहे !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button