स्थानीय निकाय चुनाव में जीते उम्मीदवार नहीं निकाल सकेंगे विजय जुलूस

कड़ी सुरक्षा के बीच चार राउण्ड में होगी मतगणना-
● भरथना नगर पालिका प्रत्याशियों के मतों की 30 टेबिलों पर होगी मतगणना,
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना,इटावा। नगर निकाय निर्वाचन की मतगणना शनिवार को कडी सुरक्षा के बीच भरथना के एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में होगी। जिसमें नगर पालिका परिषद भरथना, नगर पंचायत बकेवर व लखना के अध्यक्ष व सभासदों को मिले मत की गणना सम्पन्न होगी। साथ ही विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर प्रमाण पत्र वितरण किये जायेगें। मतगणना के लिए भरथना नगर पालिका के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों के लिए कुल 30 टेविल व बकेवर नगर पंचायत के लिए 10, लखना नगर पंचायत के लिए 06 टेविल लगायी गई हैं।
उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी भरथना कुमार सत्यम जीत के दिशा निर्देशन व कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार की सुबह से ही मतगणना प्रारम्भ हो जायेगी। मतगणना के लिए नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष व 25 वार्ड सभासद प्रत्याशियों के लिए 30 टेविलें व्यवस्थित की गई हैं। उपरोक्त टेविलों पर कुल 49 बूथों की चार राउण्ड में मतगणना सम्पन्न होगी। उपरोक्त मतगणना में प्रत्येक टेविल पर आठ-आठ कर्मचारी मतपत्र गणना में व दो सहयोगी सहित कुल 10 कर्मचारी तैनात रहेगें। इसी क्रम में बकेवर नगर पंचायत के अध्यक्ष व 12 वार्ड सभासद प्रत्याशियों के लिए 10 टेविलें व्यवस्थित की गई हैं। जिसमें कुल 18 बूथों की चार राउण्ड में मतगणना सम्पन्न होगी। साथ ही लखना नगर पंचायत के अध्यक्ष व 11 वार्ड सभासदों के लिए 06 टेविलें तैयार की गई हैं। जिनमें कुल 13 बूथों की मतगणना चार राउण्ड के अलावा एक अतिरिक्त राउण्ड के माध्यम से मतगणना सम्पन्न करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि अधिकृत उच्चाधिकारियों द्वारा जारी पहचान पत्र वाले व्यक्तियों केा ही मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा।