पन्योरा बल्लिया में जन चौपाल कार्यक्रम संपन्न !

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। शासन के निर्देश पर शाहाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत पन्योरा बल्लिया में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर तमाम जन समस्याएं आई जिनका मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मनवीर सिंह ने कहा जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आने वाली समस्याओं पर लापरवाही न बरतें। जन चौपाल में आने वाली सभी समस्याओं का जांच कर यथासंभव निराकरण करें । उन्होंने कहा शासन की मंशा है कि जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शासन की इस योजना को सफल बनाने के लिए जन चौपाल के अंतर्गत आने वाले सभी समस्याओं का समय रहते निस्तारण करना है। जन चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत सचिव, ग्राम प्रधान, खंड शिक्षा अधिकारी भी जनसमस्याओं के निस्तारण में रुचि लेते देखे गए