उत्तर प्रदेशलखनऊ

सेवानिवृत्त हुए सफाई कर्मचारी को दी भावपूर्ण विदाई

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

फफूंँद,औरैया। मंगलवार को नगर पंचायत फफूंद से हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को नगर के हृदय वाटिका गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त हुए रामऔतार को नगर पंचायत कर्मियों ने भावपूर्ण विदाई दी इस मौके पर समस्त कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया। मंगलवार को नगर के हृदय बाटिका गेस्ट हाउस में आयोजित विदाई समारोह में नगर पंचायत फफूंँद से चतुर्थ श्रेणी सफाई कर्मचारी राम औतार ने बताया है मैने अपने कार्यकाल में कभी किसी ने हमारे खिलाफ नगर पंचायत अधिकारियो को शिकायत नही की और शुरू से आखिरी तक निर्भय होकर काम किया ,

लेकिन आज जब सेवानिवृत्त होकर अकेला पन महसूस कर रहा हूँ। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी विजय सक्सेना, लिपिक मुहम्मद रिजवान, चेयरमैन प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, अवनीश, मुनब्बर, मनोज राठौर, विनोद यादव, राजीव, मचलू, मुब्बन, अशर्फी, सुघर सिह अनुराग, अनिल सभासद, राजेश बाल्मीकि, विशाल बाल्मीकि, राजाबाबू, प्रदीप बाल्मीकि, अजय, मनोज बाल्मीक, बाल्मीक, विनोद बाल्मीक, राम प्रसाद बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button