उत्तर प्रदेशलखनऊ
लोक जनशक्ति पार्टी का किया गया विस्तार !

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क जिला प्रमुख बलिया कृष्णा शर्मा
बलिया लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय गुरुद्वारे रोड पर सागर सिंह नागेंद्र 361 नगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक किया गया जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी में अलग-अलग पदों पर घोषणा भी किया गया जो इस क्रम में प्रकाश वर्मा को नगर अध्यक्ष, डॉक्टर अभिनेष कुमार सिंह को युवा प्रकोष्ठ नगर सचिव , अनमोल वर्मा जी को युवा प्रकोष्ठ नगर उपाअध्याछ, राम जी रौनियार को नगर महासचिव (किसान प्रकोष्ठ ),अनिल कुमार सिंह को नगर महासचिव (युवा प्रकोष्ठ) बनाया गया l मैं सभी लोगो को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूंl की आप लोग पार्टी को मजबूत एव आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे l