उत्तर प्रदेश
नेटवर्क की समस्या से गल्ला वितरण प्रभावित !
अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
नई मशीन के आने से वितरण है प्रभावित कोटेदार तुलसीपुर देहात पंकज गिरि ने बताया सर्वर ना होने से कार्डधारकों से सुननी पडती है खरी खोटी बातें जिससे कोटेदार एवं कार्डधारक दोनों परेशान है चार से पांच दिन हो गया लेकिन अभी तक आधा अधूरा सर्वर होने की वजह से गल्ला वितरण नहीं हो पा रहा है कार्ड धारक कोटेदार के यहां सर्वर के इन्तजार में पूरा दिन कर रहे बर्बाद कार्डधारक एवं कोटेदार का कहना है इस पर सरकार को तत्काल समाधान करना चाहिए