नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई।नेहरू युवा केन्द्र , हरदोई की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक माधौगंज में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गौरव गुप्ता व शिल्पी देवजी द्वारा कराया गया | जिसमें दौड़ ,लंबी कूद , वॉलीबॉल , खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | 200 मीटर दौड़ में कृष्णा , विवेक , बृजेश क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पर रहे | 400 मीटर दौड़ में क्रमशः सूरज , दीपक , अभिषेक प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान पर रहे | लंबी कूद में अर्जुन , दुर्गेश , अतुल क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे | खो-खो प्रतियोगिता में नरपति सिंह इंटर कॉलेज ने चंदौली को पराजित कर व ग्लोबल कैरियर पब्लिक स्कूल ने मुदियाखेड़ा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया | वहीं बॉलीबाल में न्योली ने सरायउद को पराजित कर तथा रोशनपुर ने चंदौली को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया | रेफरी की भूमिका राकेश कुमार सिंह व सहायक रेफरी बालाजी रहे |