उत्तर प्रदेश

सीक्रेट हार्ट इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव मे बच्चों व अविभावकों को किया सम्मानित

Breaking


प्रधानाध्यापक ने बच्चों को शील्ड मेडल प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर किया सम्मानित

सीक्रेट हार्ट इंटरनेशनल स्कूल फफूंद में हुआ वार्षिकोत्सव का आयोजन
जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद/अछल्दा ब्यूरो रिपोर्ट। 01 अप्रैल 2025*
*#फफूँद,औरैया।*  कस्बे के विद्यालय में मंगलवार को  वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे  स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज नायक ने मां सरस्वती के  चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जिसमे पीजी से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को स्कूल में टांपर होने पर सम्मानित किया गया।
          विद्यालय में सर्वाधिक अंक पाने वाले बच्चों में प्रथम संतुष्ट, गौरी, प्रिंश, तृषा, अंशुल, भाव्या, अभि, ऋषभ, नव्या, आर्यन, दीपांशी पाण्डेय,अमित, गौरांश तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में रुद्र, काव्या,मैथिली, अनन्या,गौरव, नव्या,साक्षी, नन्दनी, सार्थक, शिखा, अनू, देवराज रहे, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले बच्चों में अनिश, जया, शगुन, प्राची, कन्हैया, तनिष्का, आर्या, पल्लवी,विनय, अंशिका, जानवी रही। इस आयोजन में पर प्रधानाचार्य मनोज नायक ने बच्चों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का उत्साहवर्धन के साथ बच्चों के साथ आये हुए अभिवावकों को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर सहायक अध्यापक पूजा पाल, नीलू दुबे, कल्पना अवस्थी, आभा मिश्रा, लवली, कशिश, सिजल, अलशिफा, सेजल मैम, शुभी शर्मा, सुधीर, शोर्य मिश्रा आदि सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button