उत्तर प्रदेशलखनऊ

कन्नौद पुलिस ने अंधे कत्ल का 48 घंटे में किया पर्दाफाश तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

*कन्नौद, देवास,म.प्र.20/07/2023
*लोकेशन -कन्नौद*
राजेन्द्र श्रीवास
9993258391/7089892917

*कन्नौद।इंदौर बेतूल नेशनल हाईवे पर 17 जुलाई की रात्रि में खून से लथपथ गंभीर अवस्था में घायल मिले यचवक अनिल पिता विक्रम कोरकु उम्र 25 साल निवासी ग्राम टुबेल पुरा कलवार को हंड्रेड डायल की मदद से सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया जहां से डॉक्टर ने गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार पश्चात इंदौर रेफर कर दिया
युवक की रास्ते में मौत हो गई मामले में कन्नौद पुलिस क़ सिविल अस्पताल से सूचना दी गई सूचना पर कन्नौद पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी की वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से सिर में वार करने से युवक की मौत होना बताया गया मामले में कन्नौद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की

मुखबिर की सूचना पर कन्नौद पुलिस ने आरोपी दीपक पिता हिम्मत सिंह राजपूत निवासी ट्यूबवेल पूरा कलवार तथा सुमेर उर्फ सोनू पिता श्याम राजपूत निवासी कन्नौद, विशाल पिता राम सिंह राजपूत निवासी कन्नौद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने युवक की हत्या करना कबूल किया हत्या का कारण आरोपी दीपक की बहन से मृतक अनिल के प्रेम संबंध होना बताया गया आरोपियों ने अनिल को पार्टी करने के बहाने कन्नौद के साईं मंदिर चौराहे पर बुलाकर बोलेरो वाहन में बैठाकर कुसमानिया की ओर ले जाकर चारों ने शराब पी तथा वापस कलवार की ओर जाते हुए रास्ते में शराब पीने के दौरान मृतक अनिल के सिर में धारदार हथियार से वार कर गंभीर अवस्था में सड़क पर छोड़ कर फरार हो गए
मामले में कन्नौद पुलिस ने तीनों आरोपियों से हत्या में प्रयोग किए गए धारदार हथियार व बोलेरो वाहन को जप्त किया गया मामले का खुलासा कन्नौद पुलिस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा एसडीओपी ज्योर्ति उमठ ने किया
थाना प्रभारी शिव मूरत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त मामले का पर्दाफाश 48 घंटे में कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया


मृतक.
अनिल का फोटो

Global Times 7

Related Articles

Back to top button