उत्तर प्रदेशलखनऊ

कोतवाली अजीतमल में की गई वाहनों की नीलामी

जीटी- 70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 अप्रैल 2023

#औरैया।

कोतवाली अजीतमल में आज मंगलवार को उपजिला मजिस्ट्रेट अजीतमल व क्षेत्राधिकारी अजीतमल व सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी औरैया व प्रभारी निरीक्षक अजीतमल की उपस्थित में लावारिश 04 अदद मोटर साइकिलों की जिसकी सरकारी कीमत 20,000/- रुपये अंकित थी, जिसमें 12 बोलीदाता सम्मलित हुये थे। जिसमें सबसे अधिक 24,000/-रुपये पर बोली समाप्त हुई।
जिसको बोलीदाता गोपाल पुत्र छविनाथ नि0 देवी रोड कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ने सर्वसम्मति से प्राप्त किया गया।

अन्य मुकदमाती 04 वाहन 02 मोटर साइकिल जिसमें एक टाटा 407 (डीसीएम) व एक ट्रैक्टर सोनालिका मय 02 अदद ट्राली जिसकी सरकारी कीमत 306000/- रुपये अंकित थी, जिसमें उपरोक्त सभी बोलीदाताओं ने भाग लिया गया, जिसमें सबसे अधिक 312500/- रुपये पर बोली समाप्त हुई। जिसको बोलीदाता गोपाल पुत्र छविनाथ नि0 देवी रोड कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ने सर्व सम्मति से प्राप्त की। इस प्रकार लावारिश की 04 मोटर साइकिलें व मुकदमाती 02 मोटर साइकिल 01 टाटा 407 (डीसीएम) 01 ट्रैक्टर 02 ट्राली की बोली हुयी, जिसकी सरकारी कीमत 3ृ26000/- अंकित थी, जिसकी बोली सबसे अधिक 336500/- हजार में बोलीदाता गोपाल उपरोक्त ने सर्व सम्मति से प्राप्त की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button