गोकशी में शामिल एक अभियुक्त पुलिस के हांथ लगा

केसरीनिवादा गाँव के पास से हुआ गिरफ्तार
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
31 अगस्त 2023
# शिवली
कानपुर देहात, विगत दिवस हुए गोकशी के मामले में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया, जो कहीं भागने की फिराक में खड़ा हुआ था | बताते चलें कि 30 अगस्त को कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शेखूपुर गाँव के पास रास्तपुर निवासी रमेश चन्द्र गुप्ता के खेत में गोवंश के कटे हुए अवशेषों के साथ साथ कुछ बोरियों में गोवंश का मांस भरा हुआ मिला था जो गोकशों द्वारा पुलिस व ग्रामीणों के आ जाने के कारण मौके पर ही छोड़ कर भाग गए थे, सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर हंगामा खड़ा कर दिया गया था जिन्हें उपजिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार, क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद तनु उपाध्याय, तथा कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर अपराधियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत करा दिया था और अपराधियों की तलाश में पुलिस बल को लगाया गया था।

अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गस्त कर रहे औनहां चौकी प्रभारी करमेन्द्र सिंह, हमराह अमरेन्द्र शुक्ला तथा आरक्षी प्रदीप यादव को आज सुबह मुखविर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार केसरी निवादा गाँव के पास स्थित नहर पुल पहुंचने पर एक व्यक्ति बताए गए हुलिया के अनुसार दिखाई दिया, पुलिस को अपनी ओर आता देख वह व्यक्ति तेज कदमों से रूरा की ओर भागने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया, पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम सलमान पुत्र शौकत निवासी गाँव बैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात बताया और घटना में शामिल होना स्वीकार किया | इस घटना में शामिल उसके साथी गाँव राष्ट्र पुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी शहनवाज पुत्र असलम की तलाश की जा रही है, कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |