सभी प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित हुई नेट परीक्षा

शैक्षिक स्तर मापने का किया गया प्रथम प्रयोग
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात।
विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर आंकने के लिए निपुण मूल्यांकन परीक्षा अर्थात नेट परीक्षा का आयोजन विकासखंड मैथा के सभी परिषदीय विद्यालय में आयोजित किया गया ।ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों ने पहली बार परीक्षा दी। मिले ओमार सीट से बच्चे भौंचक्के दिखे।
सोमवार को विकासखंड मैथा क्षेत्र में सभी परिषदीय विद्यालयों में नेट परीक्षा का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय में लगभग छात्र उपस्थित रहे। जहां इस परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे परंतु ओएमआर सीट पर प्रश्नों के सही उत्तर गोले करने थे जो ज्यादातर बच्चों में हड़बड़ाहट देखने को मिली। पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा दे रहे बच्चे भौचक्के हो गए। बताते चलें कि सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण मूल्यांकन परीक्षा अर्थात नेट परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक बच्चों ने ओएमआर शीट पर दिए गए प्रश्नों को गोला लगाकर हल किया। जिसमें अध्यापकों की मदद से बच्चों ने ओमार सीट पर प्रश्न हल किए। जहां अध्यापकों द्वारा बच्चों को ओमार सीट भरने का तरीका बताया गया और बच्चों ने अध्यापकों से प्रश्न का उत्तर पूछ ओमार सीट पर भरा। इससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता को परखने का अवसर प्राप्त हुआ। इस परीक्षा का उद्देश्य ही शैक्षिक स्तर आंकने के लिए निपुण मूल्यांकन परीक्षा के रूप में कराया गया। जिससे कि आने वाली इसी तरह की परीक्षाओं में परीक्षार्थी सही ढंग से इसका मूल्यांकन कर सकें । उक्त परीक्षा अक्टूबर के महीने में सुनिश्चित की गई थी लेकिन किसी कारण बस यह दिसंबर में आयोजित की गई। महा निदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र के अनुसार त्रैमासिक मूल्यांकन के लिए नेट के आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण तैयार करना है।