उत्तर प्रदेशलखनऊ

साहब ! हां हुजूरी में ही तो लगा हूं,माह की पगार पंचायत निधियों से जारी!

जनपद के 953 गांवों में 971 सफाई कर्मी तैनात, अव्यवस्थाओं का अम्बार!

-गांवों में फैली गंदगी एवं बजबजा रही नालियां, गंदगी से पटी पड़ी गांव की गलियां!

ALOK MISHRA

Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh

Kanpur Nagar!
गांवों में साफ सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ एवं स्वच्छ बनाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के दसों ब्लाकों की 590 ग्राम पंचायतों के 953 राजस्व गांव वार कुल 935 सफाई कर्मियो की तैनाती की गई है! लेकिन जिम्मेदार लोगों की अनदेखी का आलम यह है कि गांवों में तैनात इन सफाई कर्मचारियों के देखरेख की कोई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है, जोकि सफाई कर्मचारियों की मनमानी ही कायम रहती है, अर्थात इनका न तो गांवों में पहुंचने का समय आज तक निर्धारित हो पाया और न ही गांव से वापसी का !
जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर देखा जा रहा है कि ब्लाकों में अधिकारियों व पंचायत सचिवों के बाबू गीरी में पोथी पत्रा समेटते हुए सफाई कर्मी नजर आ रहे हैं, और गांवों में बजबजाती एवं चोक पड़ी हुई नालियां व गांवों की गलियों में गंदगी की भरमार से बीमारियां भी आज कल अपनी पकड़ मजबूत करके बेहताशा बृद्धि कर रही है ,और पनपती हुई गंदगियों के कारण डेंगू,मलेरिया,आदि से लोग बहुतायत संख्या में वशीभूत होकर अस्पतालों के शिकार हो रहे हैं । जैसा कि गांवों में फैली हुई गंदगियों की खबरें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए आये दिन पढ़ने व देखने को प्राप्त होती रहती हैं।

अधिकारियों के कार्यालयों में विराजमान सफाई कर्मी,गांवों में तैनाती के नाम सिर्फ खानापूर्ति

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो गांवों में तैनात सफाई कर्मियों के तैनाती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है जो शायद किसी ब्लाक की ग्राम पंचायतों के गांवों में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सुदृढ़ हो सकी है। पंचायती राज विभाग द्वारा जारी स्वच्छता के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होने वाले सरकारी धन का खुलेआम बंदरबांट ल कमीशन बाजी का खेला धड्डले से जारी है । और सरकार को गुमराह कर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी कागजी कोरम भी पूरा कर रिपोर्ट भी प्रेषित करने आ नहीं चूकते नजर आ रहे हैं । जोकि अजीबोगरीब भ्रष्टाचार भी सरकार के लिए चुनौती साबित होता चला जा रहा है ।

अधिकारियों व कर्मचारियों की हां हुजूरी में लगे सफाई कर्मी,पगार पंचायत निधियों से जारी

विभागीय सूत्रों के मुताबिक जनपद के दसों ब्लाकों की अधिकतर ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी अपने जनपद व ब्लाकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालयों में विद्यमान होकर उन्हें ख़ुश करने व उनकी सेवा भाव करने में दिन भर हां हूजूरी बजाकर अपनी ड्यूटी निभाने का प्रयास करते हुए ड्यूटी पूरी कर रहें हैं, और गांवों में कभी दर्शन तक नहीं दिखाई पड़े होंगे और जिन ग्राम पंचायतों में जिस सफाई कर्मी की तैनाती है उसका माह की पगार भी पंचायत निधि से धड़ल्ले से पंचायत सचिवों व ग्राम प्रधानों द्वारा खुलेआम निर्गत किया जा रहा हैं, जिसका खेला काफी अर्शे से चला आ रहा है ! ठीक इसके विपरित गांवों में साफ सफाई व्यवस्थाओं की परिस्थितियां गांवों में देखने को मिल रही है । जहां सरकार गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु निरंतर प्रयास रत है , लेकिन अधिकारी व कर्मचारी अपने आपको स्वच्छ कर रहे हैं जोकि एक बड़ी बिडम्बना व सरकार के एक बड़ी चुनौती भी साबित हो रही है!

आईये एक नज़र डालते हैं जनपद के विकास खंड वार गांवों में तैनात सफाई कर्मियों की संख्या पर –
ब्लाक नाम — सफाई कर्मियों की संख्या–

सफाई कर्मियों के तैनाती राजस्व गांव वार संख्या –

ककवन ब्लॉक – 25- 34- 36
बिल्हौर ब्लाक – 68- 83- 119
चौबेपुर ब्लाक- 58- 132- 102
शिवराजपुर ब्लाक – 64- 112- 119
सरसौल ब्लाक – 62 – 114 -107
भीतरगांव ब्लाक- 77- 99- 120
विधनू ब्लाक – 59- 119- 90
घाटमपुर ब्लाक – 78- 85 – 118
पतारा ब्लाक – 50- 50 -72
कल्याणपुर ब्लाक- 49- 107 – 70

इस तरह से पूरे जनपद में 590ग्राम पंचायतों की 953 राजस्व गांवों में 935 सफाई कर्मी तैनात हैं ।

एक नज़र में क्या बोले जनपद के जिम्मेदार

जनपद में कुल 971 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है, कभी कभी आवश्यकतानुसार उनकी अन्य जगहों पर ड्यूटी लगाई जाती है, जांच,औचक निरीक्षण कर हकीकतों को परखा जाएगा, कार्यवाही अवश्य होगी –
कमल किशोर, जिला पंचायतराज अधिकारी, कानपुर

जांच एवं कार्रवाई अवश्य सुनिश्चित करवाता हूं,ब्लाकों के सभी सहा विकास अधिकारियों को निर्देशित रैंडम जांच कराई जाएगी – सुधीर कुमार, मुख्य विकाश अधिकारी, कानपुर

Global Times 7

Related Articles

Back to top button