बिठूर आज बिठूर तीर्थ स्थल ऐतिहासिक पौराणिक एवं धार्मिक नगरी का पंचकोसी परिक्रमा हुआ संपन्न

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
आज बिठूर का ऐतिहासिक पंचकोसी परिक्रमा हुआ संपन्न यह परिक्रमा बड़ा राम मंदिर बिठूर से शुरू होकर ब्रह्मावर्त घाट पर भगवान का डोला रखा जाता है इसके बाद मां गंगा के दर्शन पूजन करने के बाद भगवान के श्री चरणों में चढ़ावा चढ़ाया जाता है फिर ढोल बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाच गाना करते हुए राम धाम बाल्मिकी आश्रम भूतेश्वर महादेव होते हुए रानी लक्ष्मीबाई चौराहे से चौबेपुर मार्ग से बड़े महावीर बाबा के दर्शन पूजन के बाद गंगा किनारे पुराना बिठूर होते हुए ब्रह्मावर्त पर आकर समाप्त हो जाती है जिसमें लगभग एक दर्जन से ज्यादा जिलों से लोग आकर इस महापर्व में शामिल होते हैं और अपने-अपने परिवार व वंश की मनोकामनाओं के साथ आशीर्वाद और मां गंगा की कृपादृष्टि बनाए रखने हेतु कामना करते हैं इस मेले में बिठूर थाना अध्यक्ष सहित कई जिलों का फोर्स भी मौजूद रहता है