उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिले में दूसरे दिन हुई मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना

शहर के बड़ी माता मंदिर व महामाया काली माता मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू

जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
23 मार्च 2023

#औरैया।

चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार को दूसरे दिन औरैया के अलावा श्रद्धालु भक्तगणों ने जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीणांचलों में अपने घरों पर नवरात्रि दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की घरों व मंदिरों पर पूजा अर्चना की। शहर की यमुना रोड दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दरबार में श्रद्धालु भक्तजनों ने जहां पर धूप, दीप, अगरबत्ती, पान, मिष्ठान व फल आदि चढ़ाकर पूजा के साथ मिन्नतें मागी। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने व्रत रखा जो 9 दिन तक जारी रहेगा।
चैत्र नवरात्रि के द्वितीय दिन गुरुवार को जिले की दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दरबार में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष पहुंचे, जहां पर उन्होंने देवी दरबार में मत्था टेका। इसके साथ ही मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की, इसी तरह से शहर के पढीन दरवाजा बड़ी माता मंदिर, बनारसी दास महामाया काली, महावीर गंज काली माता, नरायनपुर स्थिति गमा देवी व एवं संतोषी माता, पढीन दरवाजा स्थित शीतला माता एवं राम जानकी मंदिर व विंध्यवासिनी मंदिर आदि पर भी श्रद्धालु भक्तगणों ने पूजन सामग्री के साथ पूजा की है। दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में माता-बहनों एवं पुरुषों व युवाओ ने व्रत रखा। इसी तरह कन्हों में शारदा माता मंदिर, बिधूना में दुर्गा मंदिर के साथ ही कस्बा दिबियापुर, सहायल, कंचौसी, सहार, बेला, याकूबपुर, एरवाकटरा कुदरकोट, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंँद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज, अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी चैत्र नव रात्रि से संबंधित समाचार प्राप्त हुए हैं। आपको बताते चलें कि नवदुर्गा को लेकर शहर के पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर व मोहल्ला बनारसीदास जेसीज चौराहा के समीप महामाया काली माता मंदिर पर श्रीमद् भगवत कथा का शुभारंभ हो चुका है। श्रीमद् भगवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालु भक्तगण उमड रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button